WTC points Table: Manchester Test Match cancelled, watch updated WTC points table | वनइंडिया हिंदी

2021-09-11 74

The last match of the 5-match Test series being played between India and England was canceled due to Corona virus, after watching four matches, the end of the series would be something like no one had imagined, in the sports staff of Team India, Corona Matters were coming continuously, after which BCCI along with ECB postponed the match, now after the cancellation of this match, all eyes have gone to the table of World Test Championship, although the good thing for Team India is this World Test. Team India has not suffered any loss in the points table of the championship.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया, जबरजस्त चार मैच देखने के बाद सीरीज का अंत कुछ ऐसा होगा किसी को कल्पना नहीं थी, टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ में कोरोना के मामले लगातार आ रहे थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने ईसीबी के साथ मिलकर मैच को स्थगित कर दिया, अब इस मैच के रद्द होने के बाद सबकी निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के टेबल पर चली गई है, हालांकि टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

#WTCpointsTable #IndvsEng #5thTest